सीएम योगी का आदेश, पूरे प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक चलेगा यह विशेष अभियान
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए व्यापक स्वच्छता व सेनेटाइजेशन कार्य किये जाने का आदेश
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हो रहा है। बीते 22 दिनों में कोविड-19 के 27 हजार एक्टिव केस कम हुए है। जिस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पूरे प्रदेश में राहत और बचाव कार्य निरंतर जारी रहे। जब तक हम पूरी तरह से कोरोना से जंग जीत नहीं लेते, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इसके साथ ही उन्होंने शनिवार से 16 अक्टूबर तक प्रदेश में स्वच्छता व सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि अभियान के दौरान अस्पताल, विद्यालय, कार्यालय सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के विशेष प्रयास किए जाएं।
इस मौके पर सीएम ने अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतते हुए चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए हैं। कम रिकवरी दर वाले जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त कर इसे बढ़ाने के लिए सभी प्रबंध करने के लिए कहा है।