बिजनौर में प्रेमी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत


बिजनौर में युवती को भगा ले जाने के बाद प्रेमी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ससुरालियों पर युवती की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिलाअस्पताल भेज दिया है।


 


 दरअसल बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव भगोता निवासी युवक के साथ हीमपुर दीपा के गांव चौकपुरी निवासी युवती का प्रेम विवाह दो महीने पहले हुआ था। नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना पर आज मृतिका के परिजन शेरकोट पहुंचे। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीते दिन उनकी पुत्री को मार दिया गया और उनको सूचना नहीं दी गई, उन्होंने आकर देखा तो उनकी पुत्री मृत अवस्था में पड़ी मिली। मृतका के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की शादी नहीं हुई थी संदीप पुत्र काले निवासी गांव भगोता 2 महीने पहले उनकी पुत्री मिनाली को भगा ले गया था। आज हमें सूचना मिली कि उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है लेकिन यह कल की मरी हुई दिख रही है। परिजनों ने मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू करदी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार