बिजनौर में माँ कर रही बच्चे की तलाश
बिजनौर बैराज क्षेत्र के ग्राम जीवन पुरी थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला अपने लापता 18 वर्षीय पुत्र की तलाश के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है लेकिन अभी तक उसके पुत्र का सुराग नहीं लग पाया है।
दरअसल बिजनौर गंगा बैराज के गांव जीवन पूरी निवासी सतेंद्र सिंह की पत्नी लक्ष्मी ने बताया कि उसका 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक जोकि बिजनौर के मदर डिवाइन स्कूल की कक्षा 10 का छात्र है! 28 सितंबर की शाम 4 बजे अभिषेक के पिता अतेंद्र सिंह ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था जिससे नाराज होकर अभिषेक घर से चला गया लक्ष्मी ने बताया कि 4 दिन हो चुके हैं उसके पुत्र का अभी तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है इस संबंध में उसने थाना रामराज, मीरापुर और बिजनौर कोतवाली सिटी में इसकी सूचना दे दी है! अभिषेक की तलाश अभी तक जारी है! खुद लक्ष्मी अपने पुत्र की तलाश में अपने रिश्तेदारों अभिषेक के दोस्तों के घर पूछताछ कर रही है लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पा रहा है!