बिजली अधिकारियों के खिलाफ चक्का जाम, कींचड़ भी फेंके
विधायक सुरेश तिवारी ने बरहज के तीन फीडर पर चालू कराई बिजली
बरहज, देवरिया। बिजली आपूर्ति ठप होने से नाराज हुए नगर के लोगों ने मुख्य चौक पर चक्का जाम करते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठी चटकाने का सहारा लेना पड़ा। पुलिस के खदेड़े जाने के बाद नाराज लोग विद्युत उपकेंद्र स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर कींचड़ फेंक अपना गुस्सा उतारा। हालांकि बिजली बहाल कराने को लेकर बरहज विधायक सुरेश तिवारी सुबह से ही तहसील परिसर में अधिकारियों के साथ व्यवस्था बहाल करने में लगे रहे। विधायक के प्रयास से तीन फीडरों पर बिजली सप्लाई चालू हुई। लेकिन नगर फीडर पर फाल्ट के चलते बिजली शाम तक चालू नही हो सकी। जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान एसडीएम सुनील सिंह, तहसीलदार बंशराज राम के साथ भारी पुलिस बल सुबह से ही तहसील क्षेत्र के सभी विद्युत उपकेंद्रों पर निगरानी करता रहा।