भदोही में जिलाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज



जनसन्देश न्यूज
भदोही। प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामलें में लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को शहर के अजीमुल्लाह चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया था। धारा 144 के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए भदोही पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित नौ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।


मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कांग्रेस नेताओं पर धारा 144 के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया हैं। भदोही कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए जनपद में धारा 144 लगी हुई है। इसमें भीड़भाड़ धरना प्रदर्शन की अनुमति नही है। गुरुवार को कांग्रेसियों ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया। इस मामले में जिलाअध्यक्ष देव नारायण यादव, विजय गौतम, सुरेश विश्वकर्मा, रमेश कुमार मौर्य, राजेंद्र प्रसाद मौर्य, संजय जयसवाल, वसीम अंसारी, मुशीर इकबाल, उपेंद्र भारती के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार