बीएलओ के कार्य में लगे अनुदेशकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगाये गये शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने शैक्षणिक कार्यों में आ रही बाधाओं को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी को अवगत कराया। शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने इस संबंध में बीएसए को पत्रका सौंपा।


पत्र के माध्यम से शिक्षामित्रों ने मांग किया कि महिला अनुदेशकों की ड्यूटी उनके गांव सभा में ही लगाई जाये। गंभीर बिमारियों से जूझ रहे अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को पुनरीक्षण कार्य से मुक्त किया जाये। विधानसभा व लोकसभा में बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षकों को पंचायत में बीएलओ कार्य से मुक्त किया जाये। 4-5 हजार की आबादी पर दो बीएलओ की ड्यूटी लगाई।  


पत्र प्राप्त करने के बाद बीएसए ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से गणेश दत्त यादव (अनुदेशक संघ जिला अध्यक्ष), अमरेंद्र दुबे (जिला अध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ) कमलेश सिंह, अवनीश पाठक निशू, नागेंद्र यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार