बनारस आई स्मृति को करना पड़ा भारी विरोध का सामना, सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भेंट की चूड़ियां तो कुछ इस तरह.....
विरोध कर रही महिलाओं से ना सिर्फ की बात, बल्कि चूड़ियों का भेंट भी किया स्वीकार
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। एक दिनी वाराणसी दौरे पर आई केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को उनकी गाड़ी दूर कर दिया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें चूड़ी दिखाई। आपको बता दें कि निर्भया कांड के दौरान भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने सरकार को चूड़ी भेजा था।
शनिवार को जब वें बनारस पहुंची तो कमिश्नरी कार्यालय के पास आते समय जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया तो वापसी में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने उनके वाहन को घेर लिया और उनकी गाड़ी के आगे बैठ गए। इससे पूर्व -कांग्रेस सपा की महिला कार्यकर्ताओं ने भी चूड़ी लेकर मंत्री के सामने प्रदर्शन किया।
केन्द्रीय मंत्री का दिखा अलग अंदाज
आमतौर पर विरोधी पार्टियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मंत्री या सत्ता पक्ष के नेता उनसे मिलने से बचते है, लेकिन भाजपा नेत्री ने इसके ठीक उलट ना सिर्फ दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की, बल्कि उनका जवाब भी दिया।
केन्द्रीय मंत्री दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं सर्किट हाउस में बुलाकर बात की। इस दौरान एक महिला सपा कार्यकर्ता ने बातचीत में कहा कि बनारस की जनता लालची है उसने लालच में मोदी जी को जिता दिया। इस पर स्मृति ईरानी ने तुरंत कहा कि दुनिया भर में काशी का एक गौरव है वहां की जनता को लालची कहना ठीक नहीं। इस पर वह सपा कार्यकर्ता चुप हो गई।
दूसरी तरफ जब वह सड़क पर कार से जा रही थीं तो कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें चूड़ी भेंट करना चाहते थे। इस दौरान स्मृति ईरानी ने कार की खिड़की का शीशा खोला और उनसे चूड़ी ले ली कहा कि जब श्हमारे लिए चूड़ी लेकर आई हैं और लोग आए हैं तो मुझे क्यों नहीं लेना चाहिए।