बड़ी कार्रवाई: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, समर्थकों में हड़कंप
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। योगी सरकार के आपरेशन क्लीन के तहत जिला प्रशासन लगातार अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन अपराधिक मामलों, वांछित व इनके करीबियों सहित परिजनों पर केस दर्ज करने में लगी हुई है।
इसी के तहत जिला पुलिस ने अपराधिक गैंग लीडर मुख्तार अंसारी के परिजनों एवं सहयोगियों पत्नी व साले पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। जिला पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत कई अवैध कब्जे वाले जमीन पर भी कड़ा एक्शन लिया गया है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से बाहुबली विधायक के समर्थकों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।
जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार व रिश्तेदारों पर पुलिस ने सोमवार को बड़ी कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में माफियाओं एव अपराधियों के विरूद्ध चल रहें अभियान के तहत थाना कोतवाली के मुकदमा 667/2020 धारा 2/3 (1) गैंगेस्टर एक्ट, 1986 में वांछित चल रहे मुख्तार अंसारी की पत्नी आपसा अंसारी व मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा व अनवर शहजाद पर जिला पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस के अनुसार इनके उपर अवैध तरीके से जमीन हड़पने का बड़ा मामला है। इन लोगों पर जमीन लेने के लिए कागजातों में फर्जीवाड़ा किया गया है। इतना ही नहीं भूखंडो के खरीद एवं बिक्री में भी अनियमितता की शिकायत है। यह मुख्तार अंसारी से मिलकर संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में कार्य करते है।