बापू और शास्त्री के आदर्शों ने ही दी है जीने की प्रेरणा-कंचन मौर्या

समर्पण महिला कल्याण समिति ने लॉकडाउन में मददगारों को किया सम्मानित



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर शुक्रवार को समर्पण महिला कल्याण समिति ने उन लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने कोरोना महामारी के कष्टदायक समय में लगातार 65 दिनों तक सूखा राशन व हरी सब्जियों के वितरण में संस्था की मदद की। संस्था ने उन सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि इनके सहयोग से ही संस्था जरूरतमंदों के आवश्यकताओं को आंशिक रूप से पूर्ण करने में सक्षम रही। 


इस दौरान संस्था की अध्यक्ष कंचन मौर्या ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों व आदर्शों को याद किया और इस महापुरूषों के आदर्शों ने ही आधुनिक भारत को जीने की प्रेरणा दी है, लॉकडाउन के कष्टदायक समय में एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ संस्था ने जरूरमंदों की मदद की। 


इस मौके पर उर्मिला देवी, स्नेहा केसरी, संग्राम सिंह पटेल, गोविंद प्रजापति, राज कुमार सोनकर, स्नेहा सिंह, गीता देवी, रंगीता प्रजापति, पुष्पा विश्वकर्मा, करन प्रजापति, नीलू विश्वकर्मा, मीरापुर बसही व्यापार मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय सोनकर, रागिनी मौर्य, सुरेश चंद्र मौर्य, साहिल मौर्य, गीता, गुंजन सिंह, चंद्र भूषण सिंह, हिमांशु मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे। 



 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार