ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया कोविड पॉजिटिव



मुंबई। साउथ और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज के लिए हैदराबाद में थीं। हाल ही में तमन्ना भाटिया को कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए तो उन्हें आगे के ट्रीटमेंट के लिए हैदराबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।


जैसे ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई उनके फैंस और फॉलोअर्स तमन्ना भाटिया के जल्द से ठीक हो जाने की दुआ करने लगे। बताते चलें कि अगस्त में तमन्ना भाटिया के माता-पिता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी लेकिन अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। उस समय तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मेरा माता-पिता में कोविड-19 के हल्के लक्षण दिख रहे थे और एहतियात के तौर पर घर पर उनका टेस्ट कराया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा