आरटीआई का हवाला देकर आर्मी जवान ने ग्राम प्रधान को पीटा, प्रधानों में आक्रोश
जनसंदेश न्यूज़
मीरजापुर। जनसूचना को आधार बनाकर प्रधान को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे मझवां क्षेत्र में प्रधानों में हड़कंप मच गया है। मामले से गुस्साएं प्रधानों ने कछवां थाने में तहरीर देकर फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
घटना मंगलवार सुबह की है। जब मझवां ब्लाक के पड़ेरी ग्राम पंचायत के प्रधान सुभाष चंद्र गौड़ मझवां ब्लाक कार्यालय पहुंचे।
प्रधान सुभाष चंद्र गौड़ ने बताया कि उनके गांव में रहने वाले नीरज कुमार सिंह जो कि आर्मी के जवान भी हैं ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। उन्होंने बताया कि नीरज सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत के आय व्यय का ब्यौरा मांग रहे थे। जबकि यह काम विभाग का होता है, सारा ब्यौरा ब्लाक या जिला कार्यालय से मिलता है। लेकिन नीरज बार-बार उन्हें फोन करके धमकी देते थे।
प्रधान ने बताया कि मंगलवार जब वे ब्लाक कार्यालय पहुंचे तो नीरज अनायास ही उनसे उलझ गया और मारने पीटने लगा। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बैठाया है और कार्रवाई की जा रही है।