आप नेता की मांग, सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में करायी जाय हाथरस कांड की सीबीआई जांच 

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा सरकार पर बोला हमला


पाँच पूर्व जिला पंचायत सदस्यों की दिलाई आप की सदस्यता




जनसन्देश न्यूज
भदोही। पंचायत चुनाव में उतरने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने भदोही में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके 5 पूर्व प्रत्याशियों सहित ग्राम पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी और 3 दर्जन लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई ।


उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश बलात्कार प्रदेश बन चुका है। भाजपा के सांसद चिन्मयानन्द, विधायक कुलदीप सेंगर बेटियों का बलात्कार कर रहे हैं और हत्या करवा रहे हैं। प्रदेश में बलात्कार की घटना दर्जनों की संख्या में रोज हो रही है। वही हाथरस की बेटी का बलात्कार उसकी हत्या और दोषियों को बचाने के लिए लाश को पुलिस घेरे में जला कर तथ्य और सबूत मिटाने का घिनौना काम किया गया है।


मीडिया और विपक्ष के दबाव में अब मामले की सीबीआई जांच कराया जा रहा है परंतु उसमे भी लीपापोती की संभावना से इंकार नही किया जा सकता। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराई जाय। 


संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब तक धार्मिक और जातिगत सोच को भड़का कर वोट लेने वाले नेताओं को जनता मतदान करती रहेगी तब तक प्रदेश में अच्छा और निःशुल्क स्वास्थ्य, अच्छी निःशुल्क शिक्षा, फ्री बिजली, फ्री पानी, अच्छी सड़के जैसी जन उपयोगी सुविधाएं प्राप्त नही कर सकेगा।



उन्होंने दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली के चुनाव में अरविन्द केजरीवाल जी ने जनता से कहा था कि यदि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 5 सालों में अच्छा काम किया है तो आप वोट देना वरना मत देना। जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने प्रचण्ड बहुमत देकर दिया जो उदाहरण है।


उन्होंने कोरोना काल के दौरान योगी सरकार द्वारा पल्स ऑक्सिमीटर खरीद में 800 प्रतिशत तक महंगी खरीद को आपदा में अवसर बताया और प्रश्न किया कि क्या अभी तक एक भी घोटालेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई ?


कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी नदीम असरफ जायसी, उपाध्यक्ष कैप्टन सर्वजीत सिंह मक्कड़, प्रदेश सचिव शिव शंकर ठठेर, मनीष त्रिपाठी, जोन प्रभारी तीर्थराज विश्वकर्मा, रमाशंकर शुक्ला, जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, महासचिव अशोक यादव, जिला कार्य समिति सदस्य महेंद्र नाथ पाल, इजहार अहमद, फैजान अंसारी, सादिक अंसारी, मो. खालिक, चांद मंसूरी, राजेश जायसवाल, फैयाज खान आदि लोग थे।


भदोही। आम आदमी पार्टी कार्यक्रम में सदस्यता ग्रहण करने वालों में जिला पंचायत के पूर्व प्रत्याशियों में राम विलास यादव, घनश्याम गौतम, अनिता देवी पत्नी पंचलाल, अनिल तिवारी, गुलाबी देवी पत्नी संजय कुमार, ग्राम पंचायत अध्यक्ष के पूर्व प्रत्याशी घनश्याम बिंद, अंजान आदमी पार्टी नई दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी उपेंद्र कुमार मिश्रा सहित 3 दर्जन से अधिक लोगों को पार्टी की टोपी पहना कर और सदस्यता प्रमाण पत्र देकर विधिवत सदस्य बनाया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार