नेशनल हाईवे 91 पर कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंदा, महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत


फिरोज वारसी 

कन्नौज जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे 91 पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथ एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि छिबरामऊ के बिरतिया मोहल्ला निवासी है रिहाना गुरसहायगंज की तरफ जा रही थी तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें रिहाना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और उनके साथ एक युवक भी  गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों  ने कंटेनर चालक को कंटेनर सहित पकड़ लिया घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया जाम की सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस व एसडीएम पहुंच गए घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को हुई बैसे ही सभी मौके पर पहुंच गए शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया।

 परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए परिजनों की मांग थी की उनको 20 लाख रुपए का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए वह घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम देवेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों द्वारा मामले में कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग रखी गई है। सरकार द्वारा निर्धारित की गई सहायता राशि सहित हर संभव मदद पीड़ित परिजनों को दी जाएगी।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो