अब कौड़ियों के भाव नहीं बिकेंगे किसानों के आलू, पेप्सिको मथुरा में लगाएगी चिप्स का प्लांट, खर्च करेगी 814 करोड़ रुपये

 


लखनऊ। यूपी में आलू का उत्पादन करने वाले किसानों को अब खून के आंसू नहीं रोना पड़ेगा। इनका आलू पेप्सिको कंपनी खरीदेगी और चिप्स बनाएगी। प्लांट लगाने पर करीब 814 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें करीब डेढ़ हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

पेप्सिको कंपनी यूपी के मथुरा जिले के कोसी में प्लांट लगाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने करीब 35 एकड़ जमीन उपलब्‍ध मुहैया करा दी है। योगी सरकार से समझौते के तहत चिप्‍स बनाने के लिए पेप्सिको कच्‍चा माल इलाकाई बाजारों से खरीदेगी।

पेप्सिको इंडिया के चेयरमैन अहमद अल शेख के मुताबिक परियोजना में पहले 500 करोड़ का निवेश किया जाना था। बाद में इसे बढ़ाकर 814 करोड़ रुपये कर दिया गया। उन्होंने बताया कि चिप्स के लिए आलू समूचे यूपी से खरीदा जाएगा। कंपनी खुद किसानों को प्रोत्साहित करेगी और उनसे चिप्स बनाने के लिए उपयुक्त आलू खरीदेगी।

यूपी के उद्योग मंत्री सतीश महाना के मुताबिक पेप्सिको साल 1990 से फ्रैंचाइजी के जरिये काम कर रही है। कंपनी राज्‍य में कई जगह पर कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और नॉन कार्बोनेटेड बेवरेज का उत्पादन कर रही है। पेप्सिको की कई इकाइयां ग्रेटर नोएडा, कोसी, सथरिया-जौनपुर, कानपुर देहात-जौनपुर और हरदोई में पहले से ही चल रही हैं। राज्य में चिप्स का उत्पादन अब मथुरा के कोसी की फैक्ट्री में भी किया जा सकेगा।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार