भाजपा से सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी व सपा से ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी सहित 7 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन


 

विशाल मिश्रा


 अब तक कुल 14 नामांकन पत्र हुआ दाखिल

 उप चुनाव सदर विधानसभा सीट पर अभी तक 36 उम्मीदवारों ने लिए पर्चे

 देवरिया। गुरुवार को सदर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन के पाचवें दिन सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी एवं भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी अपने समथकों के साथ गर्मजोशी से नामांकन किया। आज कुल 7  प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर सौरभ सिंह के समक्ष दाखिल किया। अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे जा चुके है।  आज 6 उम्मीदवारों के लिये पर्चे लिये गये। अब तक कुल 36 अभ्यर्थियों  के लिये पर्चे भी खरीदे गए चुके है।
          आज जिन प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये, उनमें सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने 3 सेट में तथा भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। कांग्रेस प्रत्याशी मुकुन्द भाष्कर मणि ने भी आज पुनः 2 सेटो में नामांकन पत्र दाखिल किये है। आज नामांकन दाखिल करने वालो में उमेश मणि मनुवादी पार्टी, राजू चौहान मोडरेट पार्टी, ऋषिकेश जायसवाल मौलिक अधिकार पार्टी, नत्थु यादव बहुजन मुक्ति पार्टी, घनश्याम यादव ने निर्दल प्रत्याशी के रुप में नामांकन पत्र भरे।
          जिन प्रत्याशियों के लिये पर्चे लिये गये, उनमें सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी भाजपा, हरेन्द्र जायसवाल निर्दल, ओम प्रकाश निषाद, राम किशुन लोक दल, दुर्गा सिंह जय हिन्द पार्टी, विजय प्रताप मणि निर्दल प्रत्याशी के लिये पर्चे लिये गये। नामांकन के दौरान सहायक रिटर्निंग आफिसर कृष्णकान्त राय एवं एएसडीएम संजीव कुमार यादव मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार