थाने में पहुंचे फरियादी से 5000 रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, ट्वीट होते ही विभाग में हड़कंप



जनसंदेश न्यूज 

गाजीपुर। योगी सरकार के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के फरमान का पुलिस विभाग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। सीएम थाने में फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की सलाह दे चुके है। लेकिन पुलिस अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है। सादात थाने में तैनात दीवान का किसी फरियादी से पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा ट्वीटर पर शिकायत के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सैदपुर सीओ को इसकी जांच सौप दी है।      

बतादें, सोशल मीडिया में वायरल पुलिस सादात थाने के एक दिवान की बताई जा रही है। जिसमें वह किसी पीड़ित से पैसे की मांग कर रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाने में एक सादे कपड़े और एक वर्दी में कुर्सी पर बैठे दो लोगो के सामने पीड़ित अपनी बात कह रहे है। जिस पर कुर्सी पर बैठा व्यक्ति पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है। लेकिन पीड़ित गरीब होने की दुहाई देते हुए इतने पैसे देने में असमर्थता जता रहा है। इसके बावजूद पीड़ित पैसा देता है और सादे कपड़े वाला व्यक्ति पैसा लेकर रख लेता है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि इसकी जांच सैदपुर क्षेत्राधिकारी को सौप दी गई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार