मोबाइल से किया रिचार्ज और साइबर अपराधियों ने एक झटके में ही उड़ा दिये 50 हजार



फैयाज मंसूरी

मऊआइमा/प्रयागराज। मऊआइमा में शातिर साइबर अपराधियों का गैंग इस समय सक्रिय है। आएं दिन किसी न किसी को अपना शिकार बनाता है। एक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने पचास हजार रुपये उडा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल को धरपकड़ के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता के ग्राम राजगढ कोपा निवासी शम्भूनाथ पांडेय पुत्र जय गोविंद का कहना है कि उसका खाता मऊआइमा के युनाइटेड बैंक में है।.शम्भूनाथ का कहना है कि वह अपने मोबाइल से अपना मोबाइल रिचार्ज किया परन्तु रिचार्ज नही हुआ। और पैसा भी कट गया। तब उसने कस्टमर केयर को बताया तो थोडी देर में गूगल पर मैसेज आया तो देखा कि उसके खाते से पचास हजार रुपये निकल चुके हैं। 

शम्भूनाथ पहले बैंक गया परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। तब मऊआइमा थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।.पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले को साइबर सेल को भेज दी है। बताते हैं कि अब तक दर्जनों लोगों को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बना चुके हैं।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार