कोटा आवंटन के लिए पूर्ति निरीक्षक मांगी 40 हजार की रिश्वत, वायरल वीडियो से हड़कंप
दुकान आवंटन के नाम पर 25 से 40 हजार की मांगी रिश्वत
भाजपा नेता ने प्रभारी मंत्री से राशन कालाबाजारी की शिकायत
अजय सिंह उर्फ राजू
गाजीपुर। जिला पूर्ति विभाग में घोटाले को लेकर प्रभारी मंत्री से भाजपा नेता ने लिखित शिकायत किया है। इसके अलावा उन्होंने सबूत के तौर पर वीडियो फुटेज सौपा है। जिसमें एक कोटेदार से दुकान आवंटन के नाम पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा मोटी रकम की मांग हो रहा है।
जंगीपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी व वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू ने जिला पूर्ति विभाग में राशन कालाबाजारी व अवैध धन उगाही को लेकर प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला से बुधवार को पार्टी कार्यालय पर शिकायत किया है। भाजपा नेता इसके पूर्व चना वितरण में धांधली की शिकायत डीएम से किया था। जिसके बाद चना वितरण कार्य किया जाने लगा है।
प्रभारी मंत्री को भाजपा नेता ने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि कासिमाबाद पूर्ति निरीक्षक संतोष कुमार सिंह क्षेत्र के सभी कोटेदारो से प्रति महीने 35 रूपए प्रति कुंतल के हिसाब से अवैध वसूली करते है। इस कार्य में जुड़े लोगो की शिकायत है कि पैसा न देने पर संबंधित अधिकारी द्वारा कोटे को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करने की घमकी दी जाती है। वहीं अतिरिक्त राशन पर भी 15 रूपए प्रति कुंतल की हिसाब से मांग हो रही है। इधर सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की बात करें तो उसमें पूर्ति निरीक्षक द्वारा किसी कोटे की बहाल करने को लेकर 25 से 40 हजार की डिमांड की जा रही है।
इस दौरान प्रभारी मंत्री के समक्ष कई पीड़ित कोटेदार भी उपस्थित रहे। जिन्होंने मांग किया कि क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा हो रहें अवैध वसूली पर रोक लगाया जाए। इसके साथ ही उन लोगो पर कड़ी कार्रवाई की जाए। प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिले में अगली बैठक सिर्फ कोटे की दुकान में अनियमितता को लेकर होगी। जिसमें सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही संबंधित अधिकारियों को फोन से कड़ी फटकार लगाई।