बिजनौर पुलिस ने 25000 का इनामी नकली नोटों के साथ किया गिरफ्तार




  सतेंद्र सिंह

एंकर:- बिजनौर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर और टॉप टेन वांछित अभियुक्त को 2 लाख 58 हजार के नकली नोट और 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था जिसके कब्जे से चोरी के 4 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं। दरअसल बिजनौर की नगीना पुलिस और स्वाट टीम की मदद से 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी बिजनौर ने प्रेस वार्ता कर आज इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश का पहले भी आपराधिक इतिहास है और कई मुकदमे इस पर दर्ज हैं। 2 लाख 58 हजार के नकली नोटों में 2000 के नोट 500 के नोट व 200 के नोट इसके पास से बरामद किए गए हैं वहीं अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। आरोपी को ईदगाह के पास बढ़ापुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा