कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को लेकर बड़ी खबर, कलेक्ट्रेट से 200 अहम फाइलें हुईं गायब



कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के अहम किरदार रहे विकास दुबे से जुड़ी फाइलें कानपुर कलेक्ट्रेट से गायब हो गई हैं. ये फाइलें विकास दुबे के ऑर्म्स लाइसेंस से जुड़ी हुई बताई जा रही हैं. चर्चा यह भी है कि ऑर्म्स लाइसेंस से जुड़ी करीब 200 फाइलें गायब हैं. गायब फाइलों का नंबर 131 से 330 तक बताया जा रहा है. हालांकि डीएम कानपुर की ओर से इस मामले में कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. वहीं इस विभाग से जुड़े बाबू विजय रावत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.


कानपुर के पुलिस अफसरों ने बताया था कि विकास दुबे को ला रहे काफिले के पीछे कुछ गाड़ियां लगी हुईं थी. यह लगातार पुलिस के काफिले को फॉलो कर रही थीं. जिसकी वजह से गाड़ी तेज़ भगाने की कोशिश की गई और एक्सीडेंट हो गया. जल्दी पहुंचने के लिए भी गाड़ी तेज़ भगाने की कोशिश की गई. बारिश तेज़ थी इसलिए गाड़ी पलट गई. इस मौके का फायदा उठाकर विकास दुबे भाग गया. लेकिन हमारे एसटीएफ जवान इस गाड़ी को पीछे से फॉलो कर रहे थे. उन्होंने कॉंबिंग की, फायरिंग हुई और आत्मरक्षा में विकास दुबे मारा गया. एनकाउंटर कोई चीज़ नहीं होती हम न्यायिक प्रक्रिया को फॉलो करते हैं.

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा