सब इंस्पेक्टर के ‘गंदे कारनामे’ से पुलिस शर्मसार, पकड़ने के लिए 200 SHO व ACP के साथ 200 CCTV कैमरे खंगाले



जनसंदेश न्यूज़

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने कुछ ऐसा ‘कारनामा’ कर दिया जिससे पूरी दिल्ली पुलिस को शर्मसार होना पड़ा। पुलिस ने इस सब इस्पेक्टर के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज किये है, जिसमें छेड़छाड़, लड़कियों पर भद्दे कमेंट व कार से पीछा करने जैसे मामले सामने है। 

दिल्ली के द्वारका इलाके में एक युवक ग्रे कलर की बिना नंबर की कार से पहुंच कर लड़कियों पर भद्दे कमेंट करता, उनके साथ छेड़छाड़ कर लड़कियों का पीछा करता। अक्टूबर में एक के बाद एक सुबह 8 बजे से 9 बजे तक द्वारका इलाके में उसने कई छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। युवक की इस हरकत से लड़कियां बुरी तरह से डर गई। 

दिल्ली पुलिस ने इस शातिर को पकड़ने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिस तरह की कार से वह लड़कियों का पीछा करता, उसमें की 286 बलेनो कार दिल्ली में है। सभी की तलाशी के बाद उनके मालिकों का डोजियर बनाया गया।  

एक ही दिन में द्वारका में छेड़छाड़, लड़कियों का कार से पीछा करने और भद्दे कमेंट करने की 4 एफआईआर दर्ज हुई हैं. सब इंस्पेक्टर की हरकत से कुछ लड़कियां बुरी तरह डर गईं, तो कई मौके से भीड़ की तरफ बचने के लिए भागीं. सब इंस्पेक्टर ने कई और लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की है लेकिन डर की वजह से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई.

छेड़छाड़ के आदी इस सब इंस्पेक्टर को तलाशने के लिए दिल्ली पुलिस ने 200 ब्ब्ज्ट कैमरा खंगाले. दिल्ली में 286 बलेनो कार हैं, सभी कार की तलाशी ली गई उनके मालिकों का डोजियर बनाया गया।

दिल्ली पुलिस के तकरीबन 200 पुलिसकर्मी जिसमें एसएचओ व एसीपी शामिल थे, उन्हें इस शातिर को पकड़ने के अभियान में लगाया गया। , आखिरकार जब आरोपी गिरफ्तार हुआ तो वह दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर निकला। पुलिस ने विभिन्न मामलों में सब इंस्पेक्टर पर चार एफआईआर दर्ज किये है। सूत्रों की माने तो सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कई और मामले दर्ज हो सकते है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार