बाहुबली विधायक की और बढ़ी मुश्किलें, जिला पंचायत की 20 दुकानें हड़पने का आरोप



शाहनवाज खान

ज्ञानपुर/भदोही। विधान सभा क्षेत्र ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर प्रभाव का इस्तेमाल कर जिला पंचायत की बीस दुकानों को अपने पुत्र की फर्म के नाम आवंटित कराकर हड़पने की साजिश करने का आरोप लगा है। मकान और संपत्ति हथियाने के आरोप में विधायक, पत्नी एमएलसी रामलली और पुत्र विष्णु मिश्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा चुके रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की है।

जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने पत्रक देकर अवगत कराया है कि गोपीगंज नगर के छोटे चौराहे पर स्थित तीस दुकानें और प्राइमरी पाठशाला के भवन को ध्वस्त कर नई दुकानें बनाई गईं हैं। दुकानों को गरीब तबके के लोगों को आवंटित करने की बजाए विधायक विजय मिश्र ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए बीस दुकानों को अपने बेटे विष्णु मिश्रा और बहू की फर्म के नाम आवंटित करा लिया है। 

जिला पंचायत की पांच दुकानों को अपने एक करीबी को नियमों के विपरीत आवंटित कराया। कृष्ण मोहन तिवारी ने प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की माँग की है। इस संबंध में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुभाष चंद्र भारतीय ने कहा कि दुकानों का आवंटन नियमों के तहत ही किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा