20 साल से नहीं हुआ सड़क की मरम्मत, बदहाल सड़क से बेहाल हुए लोग


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही सारी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का आदेश दिया हो, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति आज भी बदहाल ही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र जैसे वीआईपी जगहों पर भी कई सड़के जर्जर हाल में है। 


बीएचयू के समीप नंबर 9, महामनापुरी कॉलोनी, करौंदी, की सड़क का निर्माण अब तक केवल एक बार हुआ है और वो निर्माण लगभग 20 साल पहले। बदहाल सड़क की हालत यह है कि सड़क पर चारकोल और गिट्टी की जगह केवल धूल और गड्ढे ही दिखाई देते है। जिसके वजह से यहाँ के निवासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


इस बाबत स्थानीय लोगों ने कई बार विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, वाराणसी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से अवगत कराया, लेकिन आज तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। बदहाल सड़क के कारण आसपास लोगों के साथ ही उधर से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार