17 अक्टूबर से भाजपा जिला कार्यालय में जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का होगा समाधान: जितेंद्र सेंगर
आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि जिला कार्यालय में सोमवार से शनिवार प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जिला स्तरीय पदाधिकारी भाजपा कार्यालय में नियमित तौर से बैठेंगे एवं आम जनता की समस्याओं सुनेंगे एवं समस्या निस्तारित हेतु संबंधित अधिकारी से वार्ता कर समस्या समाधान का प्रयास करेंगे ताकि जनता को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े एवं उन्हें सुलभ न्याय मिल सके lपार्टी कार्यालय को सैनिटाइजर किया जा चुका है कोविड-19 को ध्यान में रखकर नियमों का पालन किया जाएगा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा है सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे एवं लाभार्थी के मध्यस्थ दलाल की भूमिका कतई बर्दाश्त ना की जाए एवं पात्र व्यक्ति को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभार्थी को लाभ मिलना सुनिश्चित हो एवं अनावश्यक परेशान ना होना पड़े l प्रतिदिन कार्य दिवस पर जिला स्तरीय चार पदाधिकारी नियमित तौर पर बैठेंगे l सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को चिन्हित कर जिले से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा l यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला मीडिया प्रभारी शशांक गुप्ता जी द्वारा दी गई