पूर्व प्रधान पर धर्मांतरण कराने का आरोप, भेजे गये जेल, 16 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने 16 और लोगों पर दर्ज किया मुकदमा
पूर्व प्रधान सहित 5 लोग भेजे गए जेल
अमित राय
रौनापार (आजमगढ़)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पहाड़पुर गांव के दर्जनों लोगों ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर पूर्व प्रधान पर बौद्ध धर्म अपनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया था। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को 5 लोगों को हिरासत में ले लिया था और 17 लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया था।
शनिवार को एसडीएम सगड़ी अरविंद सिंह, एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, सीओ सगड़ी अजय कुमार यादव, थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने गांव में जाकर लोगों से अलग-अलग पूछताछ की। जिसमें यह बात सामने आई कि धर्मांतरण का मामला नहीं है। गांव की राजनीति और प्रधानी को लेकर इस तरह की ब्यूह रचना रची गई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि 4 जनवरी को गांव में कबड्डी का आयोजन किया गया था। पुरस्कार वितरण व उद्घाटन को लेकर गांव के पूर्व प्रधान व गांव के ही मनोज कुमार में कहासुनी हो गई थी। जिसे लेकर पूर्व प्रधान अभिमन्यु ने कई लड़कों पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दिया था। उसके दूसरे दिन ही बुधवार को गांव की सैकड़ों महिलाओं को लेकर मनोज भी थाने पर पहुंच गया और धर्मांतरण कराने का पूर्व प्रधान पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया।
बढ़ते विवाद और तनाव को देखते हुए थानाध्यक्ष ने शुक्रवार को हिरासत में लिए गए पूर्व प्रधान सहित पांचों लोगों को जेल भेज दिया और 16 अन्य लोगों सहित कुल 31 लोगों के खिलाफ शांति भंग करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया।