सीएम योगी ने खोला भर्तियों का पिटारा, शिक्षकों के 15508 पदों पर भर्तियां शुरू, यहां जानें पूरी जानकारी



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। योगी सरकार ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। चार साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। 

अभ्यर्थी 27 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 27 नवंबर रखी गई है। सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। चयन बोर्ड ने टीजीटी के 12949 और पीजीटी के 2609 के साथ ही प्रधानाचार्य के 1453 कुल 17011 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन कुछ पदों पर समायोजन होने और प्रधानाचार्यों की भर्ती शुरू न होने के कारण रिक्तियों की संख्या थोड़ी कम हो गई है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानाचार्यों की भर्ती के लिए भी जल्द ही आवेदन शुरू होंगे। नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई 2021 से पहले पूरी करने का लक्ष्य है। पहली बार इन भर्तियों में आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। चयन बोर्ड ने साफ कर दिया है कि किसी भी आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए ही अनुमन्य है।

यह है पूरी प्रक्रिया

आवेदन तिथि: 29 अक्टूबर, 2020

पंजीकरण की आखिरी तिथि: 27 नवंबर, 2020

आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि: 30 नवंबर, 2020

आवेदन शुल्क

 सामान्य वर्ग: 700 साथ में 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपये

 इडब्लूएस: 400 साथ में 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपये

 अन्य पिछड़ा वर्ग: 700 साथ में 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपये

अनुसूचित जाति: 400  साथ में 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपये

अनुसूचित जन जाति: 200  साथ में 50 रुपये ऑनलाइन शुल्क कुल 250 रुपये

भर्ती के लिए सामान्य योग्यता के लिए एक लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में 500 अंकों का पेपर होगा। कुल 125 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न चार अंक का होगा। प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा के आधार और सेवा आधारित अधिभार के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार