देेवरिया विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 14 प्रत्याशी है मैदान में
नाम वापसी के दिन किसी भी प्रत्याशी ने नही लिया अपना नाम वापस
रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रत्याशियों को किया गया चुनाव चिन्ह आवंटित
सामान्य प्रेक्षक ने आर ओ कक्ष एवं चुनाव चिन्ह आवंटन कार्य का किया निरीक्षण
महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में बनाये जाने वाले स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल का भी किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
देवरिया।
337- देवरिया विधानसभा उप निर्वाचन के लिये आयोग द्वारा आज निर्धारित नाम वापसी के दिन किसी भी उम्मीदवार द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस नही लिया गया, फलस्वरुप अब इस निर्वाचन हेतु 14 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें 5 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलो के तथा 5 इससे भिन्न रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलो तथा 4 निर्दलीय प्रत्याशी सम्मिलित है।
निर्वाचन आयोग द्वारा आज 3 बजे का समय नाम वापसी हेतु निर्धारित किया गया था। इसके उपरान्त चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। राष्ट्रीय और राजनैतिक दलो के प्रत्याशी अभयनाथ त्रिपाठी बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी, अशोक यादव नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- घडी, ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी समाजवादी पार्टी-साइकिल, मुकुन्द भाष्कर मणि इंडियन नेशनल कांग्रेस-हाथ का पंजा एवं डा0 सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी उर्फ गुड्डू बाबू प्रत्याशी भाजपा को कमल का फुल आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया तथा रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलो के अभ्यर्थियों में पं0उमेश मणि त्रिपाठी मनुवादी पार्टी को ट्रेक्टर चलाता किसान, ऋषिकेश मौलिक अधिकार पार्टी को सिलाई मशीन, ओम प्रकाश चैरसिया राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी-गैस सिलिन्डर, भारतीय सर्वजन पार्टी के प्रत्याशी मुनीव को आदमी व पाल युक्त नौका तथा मोडरेट पार्टी के उम्मीदवार राजू को आटो रिक्शा चुनाव चिन्ह रिटर्निंग आफिसर सौरभ सिंह द्वारा आवंटित किया गया।
निर्दल प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सिंह को बल्ला, अतिउल्लाह को क्रेन, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा को गुब्बारा तथा उम्मीदवार सुधाकर को एयर कंडिशनर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ।
सामान्य प्रेक्षक डी डी कपाडिया रिटर्निंग आफिसर कक्ष में नाम वापसी सहित चुनाव चिन्ह आवंटन कार्यो का निरीक्षण किया तथा आर ओ कक्ष में बैठ कर इन कार्यो का अनुश्रवण करते रहे। इसके पूर्व प्रेक्षक ने महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में पूर्वान्ह् में ही पहुॅच कर यहां बनाये जाने वाले स्ट्रांग रुम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल सहित अन्य जुडे अधिकारी आदि उपस्थित रहे।