रियलटी शो बिग बॉस 14 में गई राधे मां, अखाड़ा परिषद ने विवादित धर्मगुरु से बनाई दूरी



अनूप मिश्रा

प्रयागराज। विवादित महिला धर्मगुरु सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के बहुचर्चित शो बिग बॉस में शामिल होने को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया में राधे मां के बिग बॉस के शो में जाने को लेकर सनातन धर्म को लेकर तरह-तरह की बातें भी कही जा रही हैं, राधे मां के बिग बॉस में जाने को लेकर मचे बवाल और सनातन धर्म की हो रही बदनामी को लेकर साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आगे आई है। अखाड़ा परिषद ने राधे मां से दूरी बनाते हुए उनसे पूरी तरह से किनारा कर लिया है।

राधे मां न ही कोई संन्यासी हैं और न ही साध्वी हैं: महंत नरेंद्र गिरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि राधे मां का किसी भी अखाड़े से कोई सम्बन्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि राधे मां न ही कोई संन्यासी हैं और न ही साध्वी हैं। उन्होंने कहा है कि पूर्व में जूना अखाड़े ने उन्हें सनातन धर्म के प्रचार और प्रसार के लिए महामंडलेश्वर की पदवी जरूर दी थी लेकिन बाद में उनके बारे में सच्चाई का पता चलने पर जूना अखाड़े ने उन्हें अखाड़े से निष्कासित भी कर दिया है। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि राधे मां माता की चौकी करती हैं और वे कहां पर किस शो में जाती हैं? ये उनका निजी मामला हो सकता है, जिससे फिलहाल अखाड़ा परिषद या साधु-संतों का कोई लेना-देना नहीं है।

राधे मां को धार्मिक आस्था की कोई जानकारी भी नहीं है

महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि राधे मां को धार्मिक आस्था की कोई जानकारी भी नहीं है, उन्होंने कहा है कि केवल गाने-बजाने और नाचने से धर्म की स्थापना नहीं होती है। महंत नरेन्द्र गिरी ने लोगों से अपील की है कि राधे मां को साधु-संतों की कैटेगरी में न देखा जाए। उन्होंने कहा है कि राधे मां के सनातन धर्म की परम्परा के खिलाफ काम करने पर अखाड़ा परिषद कार्रवाई भी करेगा।

महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा है कि राधे मां के मामले में वे जूना अखाड़े के संरक्षक और अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरी से भी बात करेंगे। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि मौजूदा समय में राधे मां सनातन परम्परा में आने वाले किसी भी अखाड़े में किसी पद पर नहीं हैं।

बता दें कि प्रयागराज में जनवरी 2019 में आयोजित दिव्य और भव्य कुम्भ के पहले 2 दिसम्बर 2018 को राधे मां की जूना अखाड़े में महामंडलेश्वर के तौर पर वापसी कर ली गई थी। लेकिन अपने साथ जुड़े विवादों के चलते राधे मां प्रयागराज कुंभ मेले से पहले निकलने वाली जूना अखाड़े की पेशवाई में शामिल नहीं हुईं थीं।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार