बिहार में भाजपा प्रत्याशी के भाई के फ्लैट से 12 करोड़ का सोना बरामद, नेपाल पुलिस ने बीरगंज में मारा था छापा



 नई दिल्ली। नेपाल की पुलिस बिहार में चुनाव लड़ रहे भाजपा के एक प्रत्याशी के भाई के फ्लैट से 22 किलो 576 ग्राम सोना बरामद किया है। जिस फ्लैट से बारह करोड़ का सोना जब्त किया गया है वो इलाका बीरगंज में है। नेपाल का यह कस्बा बिहार की सीमा से सटी हुई है। नेपाल पुलिस का मानना है कि सोने को बिहार भेजने की तैयारी थी और उससे मिलने वाली धनराशि का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था।

नेपाल पुलिस के अनुसार जिस फ्लैट से करोड़ों का सोना बरामद हुआ है वो बिहार के रक्सौल विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा का है। नेपाल पुलिस अशोक को गिरफ्तार करने में जुटी है। अभी तक कोई भी व्यक्ति हिरासत में नहीं लिया जा सका है। जो सोना बरामद किया गया है वो ईंट और बिस्किट के रूप में था। नेपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रत्याशी और उसके भाई को बचाने के लिए सत्तारूढ़ दल के नेता तरह-तरह की कहानियां गढ़ने में जुट गए हैं। हलांकि विपक्ष अब हमलावर बन गया है। बीजेपी प्रत्याशी पर भी सोने की तस्करी के आरोप जड़े जा रहे हैं।  



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार