भाजपा बूथ अध्यक्ष को डायल 112 कर्मियों ने पीटा, कान से निकलने लगा खून, आक्रोशित भाजपाजनों ने किया चक्काजाम

पुलिस अधीक्षक ने चालक व कांस्टेबल को किया निलंबित



संजय दुबे

मड़िहान/मीरजापुर। थाना क्षेत्र के करौदा गांव निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष सौरभ सिंह उर्फ छोटू मंगलवार की शाम घर से कुछ ही दूर पर स्थित एक दुकान पर चीनी खरीदने गये हुये थे। जहाँ पहले से खड़ी डायल 112 पुलिस द्वारा बूथ अध्यक्ष की पिटाई कर दिया गया। जिससे बूथ अध्यक्ष के कान से खून गिरने लगा और लहूलुहान होकर बूथ अध्यक्ष  सड़क पर गिर गये। 

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन घायल बूथ अध्यक्ष को लेकर इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा गये। जहां गम्भीर स्थित देख डॉक्टर वाजीद जमील द्वारा मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। आक्रोशित ग्रामीण दीपनगर चौराहे पर पहुंचकर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। 

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण दोषी सिपाही के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये निलंबन की कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह, पटेहरा चौकी प्रभारी धर्मनारायण भार्गव बीच बचाव करने में जुटे रहे। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चालक चंद्रिका व कांस्टेबल मनोज को निलंबित निलंबित करने का निर्देश जारी किया है।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार