यूपी में अब आम जनता भी सिर्फ 10 रुपये देकर करा सकेंगे इलाज, इन अस्पतालों की मिली सुविधा



जनसंदेश न्यूज़

लखनऊ। आम आदमी को कम दर में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा दिलाने की दिशा में प्रयासरत सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। यूपी के  बीमा अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में 10 रुपये देकर सभी लोग इलाज करा सकेंगे। 

कोविड काल में राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले बीमा अस्पतालों में यह सुविधा नहीं दी जा रही थी। प्रदेश में 10 बीमा अस्पताल और 94 डिस्पेंसरियां राज्य सरकार चलाती है। जिसमें से श्रम चिकित्सा सेवा के निदेशक की तरफ से 256 नए डॉक्टरों की नियुक्ति भी जल्द शुरू की जाएगी।

ईएसआई कॉरपोरेशन ने पहले ही सूचित किया था कि बीमा अस्पतालों और डिस्पेंसरियों में 60 फीसदी मरीजों की कमी सरकारी अस्पतालों के मुकाबले रहती है। इसी कारण यूर्जर चार्ज लेकर अलग ओपीडी चलाकर लोगों को आम लोगों का इलाज किया जा सकता है। 

ईएसआई मेडिकल स्कीम के निदेशक प्रेमप्रकाश ने कहा कि डॉक्टरों की भर्तियां होने के बाद आगरा, कानपुर समेत कई जिलों में आम जनता के लिए ओपीडी शुरू की जाएगी। जिसमें 10 रुपये का यूजर चार्ज लेकर लोगों का इलाज किया जाएगा।  

ईएसआई लखनऊ समेत वाराणसी, बरेली और गाजियाबाद में 5 बीमा अस्पतालों को चलाता है। कोविड महामारी में कई डॉक्टरों को कोविड वार्ड में ट्रांसफर कर दिया है, जिससे डॉक्टरों की संख्या कम हो गई।




Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा