युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म, गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
बांसडीह/बलिया। कोतवाली पुलिस को क्षेत्र की एक गांव की युवती ने तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले तीन साल से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो आरोपी युवक शादी करने से इंकार कर दिया।
युवती द्वारा आरोपी युवक पर शादी का वादा कर कई बार शारिरिक सम्बंध बनाने का आरोप लगाया है, इन तीन वर्षों में कई बार आरोपी द्वारा कई प्रलोभन की बात कर, बरगला कर सम्बन्ध बनाता रहा। इस संबंध में बांसडीह कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह 10 बजे नारायणपुर तिराहे से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया। आरोपी युवक एक पैथोलॉजी संचालक भी है।