युवती को अगवा कर दो दिनों तक दुष्कर्म करता रहा दो बच्चों का बाप, पुलिस को सूचना मिलते ही आजाद कर हुआ फरार
जनसंदेश न्यूज
मड़िहान/मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 वर्षीय युवती बीते शनिवार की शाम को गांव के दुकान से समान लेने हेतु गयी हुई थी। जहां से देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने की दशा में संतनगर चौकी पर गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया।
दो दिन बाद अचानक घर पहुंची युवती ने परिजनों को आपबीती बताई कि दुकानदार का 30 वर्षीय पुत्र जो शादी शुदा है, जिसके दो बच्चे भी हैं। जिसका रास्ते में घर पड़ता है। वही वापस आते समय अपने घर में बंद कर लिया था और हमारे साथ दो दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस चौकी पर सूचना होने की जानकारी होते ही घर के पास छोड़ कर भाग गया।
पुत्री की आप-बीती सुन पिता के पैरों तले मानों जमीन ही खिसक गई हो। परिजनों द्वारा अपहरणकर्ता के खिलाफ चौकी संतनगर में प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर न्याय की उम्मीद लिए टकटकी लगाए हैं। परन्तु इधर क्षेत्रीय पुलिस चौकी में पंचायत कराने में जुटी है। वहीं मामले से चौकी प्रभारी संतनगर संजय राय ने अनिभिज्ञता जाहिर की है।