युवाओं के लिए रैना ने लिया बड़ा फैसला, जम्मू और कश्मीर में 10 क्रिकेट स्कूल खोलेंगे



श्रीनगर। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में युवाओं को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने के लिए 10 स्कूल खोलने का निर्णय लिया है।


 संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस बार हो रहे आईपीएल से व्यक्तिगत कारणों से हट गए  रैना ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग ंिसह से मुलाकात की थी। रैना ने पिछले महीने 15 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।  


एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रैना ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और कश्मीर डिवीजन में पांच स्कूल और जम्मू डिवीजन में भी उतनी ही संख्या में स्कूल खोलने पर सहमति जताई है। रैना का उद्देश्य केंद्र शासित प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के युवाओं को प्रशिक्षित करना है।
उत्तर प्रदेश के रैना ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के सभी क्षेत्रों से प्रतिभाओं की पहचान और चयन किया जाएगा और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर उपराज्यपाल सिन्हा ने रैना की इस पहल की प्रशंसा की। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में सरकार के खेल संस्कृति के विकास के संकल्पों से भी अवगत कराया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार