युवक पर जानलेवा हमला, भाजपा नेता सहित आठ पर मुकदमा दर्ज

भाजपा नेता व शिक्षक समेत चार नामजद

जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के सरायजगदीश (धनीपुर) गांव निवासी युवक अवनीश कुमार तिवारी उर्फ पंचू पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आठ लोगों पर हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें भाजपा नेता और शिक्षक समेत चार को नामजद किया गया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि सरायजगदीश धनीपुर गांव निवासी अवनीश कुमार तिवारी उर्फ पंचू सोमवार की रात रेलवे लाइन किनारे एक गढ्ढे में पड़ा मिला था। उसके सिर में गंभीर चोट थे, और दोनों हाथ पैर तोड़ दिए गये थे। इसकी सूचना गांव के लोगों तक पहुंची तो परिजन मौके पर पहुंचे। और गढ्ढे से उसे बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। जंगीगंज चौकी प्रभारी मोहम्मद सगीर मौके पर पहुंच गये और गंभीर रूप से घायल को परिजनों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया।


गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज इस समय भदोही के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। उसके दोनो हाथ पैर टूटे हैं और सिर में गंभीर चोट है। इस मामले में बुधवार की रात पुलिस ने आठ लोगों पर धारा धारा 147, 308, 325, 427, 504 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसमें भाजपा नेता विनय बहादुर मिश्र, उनके भाई अरूण कुमार मिश्र, शिक्षक रितेश तिवारी और उनके पिता शिवनाथ तिवारी का नाम शामिल है। गंभीर रूप से घायल युवक के भाई अशोक कुमार तिवारी उर्फ कोटेदार ने घटना के पीछे भूमि विवाद बताया है। बहरहाल, इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी मो. सगीर को सौंपी गयी है।                                                     


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार