युवक को चोर समझकर खूब पीटा, फिर तालाब में फेंका, हुई मौत, दो हत्यारे हुए गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज/जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अधेड़ की तालाब में मिले शव की शिनाख्त के बाद परिजनों ने कुछ लोगों पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने घटना की तफ्तीश के दौरान समधीपुर गांव के दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसमें दोनों ने हत्या की बात कबूल कर लिया।
क्षेत्र के कोरवलिया भादी गांव निवासी रमेश गौतम पुत्र बाबूराम गौतम बीते शुक्रवार को सुरिस गांव में तेरहवीं खाने गया था। लेकिन घर न आने पर परिजन खोज बीन कर रहे थे। शनिवार को समधीपुर गांव के बगल तालाब में एक अज्ञात का शव पाये जाने के बाद परिजनों ने फोटो के माध्यम से शिनाख्त रमेश गौतम के रूप में किया।
परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव देखने के बाद हत्या का आरोप लगाया था। जिसमें पुलिस ने घटना की छानबीन करने के दौरान समधीपुर गांव निवासी जितेन्द्र पुत्र रामतीरथ व श्री प्रकाश उर्फ गोरख पुत्र स्वर्गीय रामनाथ को मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की सुबह रोडवेज के समीप से कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र ने हमराहियो के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ किया। जिसमें दोनों आरोपितों ने बताया कि हम लोगों ने चोर समझ कर मार पीट कर तालाब में फेंक दिया था। दोनों आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।