यूपी पंचायत चुनाव 2020: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले ग्राम प्रधान, कार्यकाल बढ़ाने की मांग, क्या बोले सीएम?


जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की बढ़ रही सरगर्मियों के बीच सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम प्रधानों का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया। जिसपर सीएम ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग विचार किया जायेगा। 


गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री से मिले। इस मौके जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह ने सीएम से अनुरोध किया कि ग्राम प्रधानों का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया दिया जाए। या मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रशासकीय समिति गठित की जाए, जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्य ही शामिल हों। प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण चंद वर्मा, छोटेलाल पासवान, विजय बहादुर यादव आदि शामिल रहे। सीएम ने कहा कि उनकी मांग पर विचार कर ग्राम पंचायतों के हित में निर्णय लिए जाएंगे। 


आपकों बता दें कि उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ शासनस्तर पर भी पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। मतदाता सूची का काम शुरू होने वाला है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार