यूपी में मनचलों की खैर नहीं, अब चौराहों पर लगेंगे इनके पोस्टर


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। प्रदेश में महिला अपराध और यौन हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बेहद सख्त हो गये है। योगी सरकार ने प्रदेश में महिला के साथ होने वाले छेड़खानी और बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। नये आदेश के तहत अब दुराचारियों व मनचलों की खैर नहीं होगी। महिला अपराधों को पूरे प्रदेश में अब आपरेशन दुराचारी चलाया जायेगा। 


आपरेशन दुराचारी (Malicious operation) के तहत सीएम (CM) ने कहा कि कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो संबंधित बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सीओ जिम्मेदार होंगे। 


सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले अपराधियों को महिला पुलिस कर्मियों से ही दंडित कराओ। ऐसे अपराधियों और दुराचारियों के मददगारों के भी नाम उजागर करने का आदेश दिया। सीएम योगी ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों के साथ किसी भी तरह की घटना को अंजाम देने वालों को समाज जाने, इसलिए चौराहों चौराहों पर लगाओ ऐसे अपराधियों के पोस्टर। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार