यूपी में होगी नौकरियों की बारिश, तीन लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए किस विभाग में है कितना पद खाली?


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। बढ़ती बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर गंभीर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बीते दिनों बड़ा एलान किया। सीएम ने प्रदेश के सभी विभागों की खाली पदों पर तीन माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही छह महीने के भीतर नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी (Avneesh Awasthi) ने देते हुए बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार कटिबध्द है। 


इसी संबंध में सीएम आज 13 विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे। बैठक शाम को 5.30 से 6.30 बजे तक आयोजित है। सीएम की इस बैठक में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. प्रभात कुमार, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डा. आरके विश्वकर्मा शामिल होंगे। इसके साथ ही उच्च शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष वीरेश कुमार, विद्युत सेवा आयोग के अध्यक्ष एसडी वर्मा शामिल होंगे।


लोकभवन में आयोजित होने वाले इस बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला शामिल होंगी। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव न्याय जेपी सिंह, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी भी शामिल होंगे।


उत्तर प्रदेश में इन विभागों में इतने पद है खाली


सहायता प्राप्त स्कूलों में 18 से 20 हजार पद खाली है। जिसमें अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इसके साथ ही राजस्व विभाग लेखपाल व अन्य     9000 पद, स्वास्थ्य विभाग में 5300 पद, परिवहन निगम में 10,056 पद, आवास में 200 पद, पीडब्लूडी विभाग में 3210 पद, वाणिज्य कर विभाग में 430 पद खाली है। इसी तरह प्रदेश के 84 विभागों में लगभग तीन लाख पद खाली हैं।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार