यूपी के सात विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, आजम खान के बेटे वाली स्वार सीट पर अभी चुनाव नहीं
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी की 8 विधानसभा सीटों में से 7 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि यूपी की रामपुर जिले के स्वार विधानसभा पर अभी चुनाव नहीं होंगे। बता दें कि स्वार विधानसभा सीट सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुला आजम की विधायकी रद्द होने के बाद खाली हुई है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार उपचुनाव के लिए अधिसूचना 9 अक्तूबर को जारी होगी और मतदान तीन नवंबर को होगा। मतगणना 10 नवंबर को की जाएगी। उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने जिन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की है उनमें अमरोहा की नौगांवा सादात, बुलंदशहर, आगरा की टूंडला सीट, उन्नाव की बांगरमऊ, कानपुर की घाटमपुर, देवरिया और जौनपुर की मल्हनी सीट शामिल है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मल्हनी को छोड़कर शेष छह सीटें भाजपा के कब्जे में थीं।