यूपी के इस जिले में भाजपा विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदकर दी जान, मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना का वायरस का खौफ लोगों को किस तरह से डराया हुआ है, इसका एक नजारा यूपी के कन्नौज जिले में देखने को मिला। जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक के कोरोना संक्रमित भाई ने मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी। उन्हें आज ही तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी खुदखुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। विधायक और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। 


मिली जानकारी के मुताबिक, कन्नौज जिले की तिर्वा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कैलाश राजपूत के छोटे भाई संजय राजपूत (45) अगस्त के 28 अगस्त को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके साथ परिवार के दूसरे सदस्य व पत्नी भी संक्रमित थीं। तब से सभी लोग छिबरामऊ स्थित घर में ही आईसोलेशन में थे। 


शुक्रवार को संजय राजपूत ने तबियत खराब होने की बात बताई तो विधायक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। उन्हें दूसरी मंजिल पर प्राइवेट वार्ड में रखा गया था। दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच वह कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर नीचे कूद गए। उनके सिर में गहरी चोट आई जिससे मौके पर काफी खून बह गया। डॉक्टर ने उन्हें देख कर मृत घोषित कर दिया। उनके कूदने की स्पष्ट वजह अभी स्पष्ट नहीं है, परिवार की ओर से भी अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा