यूपी के इस जिले में बड़ा हादसा: कुएं में गिरे बछड़े को निकालने उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस से मौत


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के गोंडा में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के लिए एक के बाद एक कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पांचों के शव को कुएं से बाहर निकाला। रेस्क्यू अभियान में टीम ने कुएं में पानी भरकर शवों को बाहर निकाला। 


सूचना के मुताबिक गोंडा स्थित नगर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज मुहल्ले के कुएं में गिरे मंगलवार की दोपहर बाद एक बछड़ा गिर गया था। कुएं से बछड़ा निकालने के लिए पांच लोग एक के बाद एक नीचे उतरे। इसके बाद कोई भी बाहर नहीं निकला। पांचों को निकलता न देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।


प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुएं में पानी नहीं था। जिससे उसमें से निकलने वाली जहरीली गैस की चपेट में वह आ गए। मामले की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई। अग्निशमन विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों की भीड़ को तितर- बितर किया गया। अग्निशमन व नगर पालिका की गाड़ियों से कुएं में पानी भरवाया कर फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


इनकी हुई मौत
मृतकों में कोतवाली नगर के महाराजगंज निवासी वैभव (18), दिनेश उर्फ छोटू (30), रविशंकर उर्फ रिंकू (36), विष्णु दयाल (35) व कोतवाली देहात के भदुआ तरहर निवासी मन्नू सैनी (35) शामिल है। डीएम डॉ. नितिन बंसल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस व प्रशासन की टीम है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार