यूपी के इस गांव में चार से अधिक विदेशी लोगों ने बनाया ठिकाना, सच सामने आते ही हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस



(Demo Pic)


जनसंदेश न्यूज़
सैदाबाद/प्रयागराज। क्षेत्र के अंजना गांव मे चार सौ विदेशी व प्रवासी रह रहे है। ग्रामीणांे की शिकायत पर हंडिया पुलिस जांच मे जुट गई है। मामले को लेकर पूरे क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। 


कोतवाली क्षेत्र के अंजना गांव निवासी सूबेदार विश्वकर्मा ने उपजिलाधिकारी व उच्चाधिकारियो के दिये प्रार्थनापत्र मे बताया कि अचानक गांव मे चार सौ वोटरो की संख्या बढ़ गई। शक होने पर गांव मे पता लगाया गया तो पता चला कि गांव मे बाहर से आने वालो को पट्टा देकर गांव में नई बस्ती नाम के स्थान व रेलवे किनारे पड़ी सरकारी जमीन पर बसाया गया है। 


ग्रामीणों ने बताया कि कई लोग ऐसे है जिनकी भाषा नही समझ में आती हैै। सूबेदार ने बताया कि गांव में यदि आराजक लोग है तो इन्हे गांव से बाहर जाना होगा। गांव में हिन्दू व मुस्लिम आबादी का अनुपात बराबर है। राजनीतिक लाभ के लिए गांव से बाहर के लोगांे को बीते बीस सालों से गांव मे बसाया जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की है। 


मामले मे उपजिलाधिकारी डा सुभाष यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। हंडिया कोतवाली शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मदरसे व अन्य जगहों पर रह रहे लोगों के आधार कार्ड की जांच की जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार