योगी सरकार के प्रस्ताव पर भाजपा विधायक ने ही जताया ऐतराज, बोले, कहीं से भी उचित नहीं......

कहीं से उचित नहीं है संविदा नौकरी का प्रस्ताव-सुरेन्द्र सिंह




जनसंदेश न्यूज़
बैरिया/बलिया। पांच साल की संविदा नौकरी के प्रस्ताव पर भाजपा विधायक (BJP MLA) ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं। विधायक सुरेन्द्र सिंह (MLA Surendra Singh) ने पांच साल तक संविदा पर नौकरी देने सबंधी सदन में प्रस्ताव लाए जाने को लेकर अपना विरोध जताया है। कहा कि संविदा प्रकरण यदि सदन में उठाया गया तो मैं अपना पक्ष रखूंगा कि संविदा किसी भी दृष्टि से प्रासंगिक नहीं है। 


विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि ये उचित नहीं है कि कोई शिक्षक बीटीसी (BTC), बीएड BEd, टीजीटी (TGT) और टीईटी (TET) निकाले, परीक्षा पास करे, फिर पांच साल बाद दोबारा परीक्षा दे। इसके बाद भी अगर शिक्षक को परीक्षा देना पड़े तो यह हमारी समझ से पूरी तरह से गलत है। इससे अच्छा तो फिर आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) की परीक्षा दे, जिससे कि उसे दुबारा दूसरा परीक्षा न देना पड़े। कहा कि कोई भी विचारधारा और सिध्दांत पहले अपने ऊपर लागू होना चाहिए। मैं तो यह भी कहूंगा कि तब तो विधायकों और सांसदों की योग्यता का भी टेस्ट होना चाहिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार