योगी ने पुलिसकर्मियों केे डिमोशन पर जताई आपत्ति, तत्काल प्रमोशन देने के आदेश

एडीजी ने 900 पुलिस कर्मियों को डिमोट करके वापस भेजा था पीएसी में 



जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने डिमोट (Demote) किये गये 900 जवानों संबंधी आदेश पर कड़ी आपत्ति जताई है। सीएम ने सभी पीएसी (PAC) जवानों को तत्काल प्रमोट (Promotions) किये जाने का आदेश देते हुए कहा कि शासन पुलिस के जवानों का मनोबल गिराने वाला कोई भी निर्णय बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने शासन को सूचित किये गए बगैर इस तरह के आदेश देने वाले अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैैं। हालांकि इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट (HC) में याचिका दाखिल की जा चुकी है। 


आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के एडीजी (स्थापना) पीयूष आनंद (ADG Piyush Anand) ने करीब 900 पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस से वापस पीएसी में भेज दिया गया। इनके इस आदेश के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया था। एडीजी (स्थापना) के इस आदेश से आर्म्ड पुलिस से सिविल पुलिस में गए सिपाहियों का डिमोशन हो गया। बीते 20 सालों में ये सभी पीएसी से सिविल पुलिस में गए थे। 


दूसरी तरफ 900 पुलिसकर्मियों को सिविल पुलिस से पीएसी में भेजे जाने के आदेश को याची हेड़ कांस्टेबल पारसनाथ पाण्डेय ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जिसपर न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता सुनवाई कर रहे हैं। याचिकाकर्ता हेड कांस्टेबल पारसनाथ पांडेय व अन्य का कहना है कि 20 वर्ष की सेवा के बाद सिविल पुलिस से पीएसी में वापस भेजना शासनादेश के विरुद्ध है। मामले में अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा