ये क्या बोल गये लालू के विधायक? पूरे बिहार में मचा बवाल, जदयू-भाजपा हुए हमलवार


जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly elections) की सरगर्मियां अपने चरम पर है। जहां नेताओं के बीच खुब बयान बाजियां चल रही है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) के विधायक (MLA) ने एक विवादित बयान दे दिया। जिसके बाद पूरे बिहार में हड़कंप मचा हुआ है। 
सहरसा में एक नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करते हुए आरजेडी विधायक अरुण यादव (RJD MLA Arun Yadav) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, राजपूत नहीं थे क्योंकि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) के वंश से ताल्लुक रखने वाले लोग आत्महत्या (Suicide) नहीं करते हैं। उनके इस बयान के बाद पूरे बिहार में हड़कंप मच गया। जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भाजपा (BJP) इसको लेकर हमलवार हो गये और विधायक से बिहार और सुशांत के फैंस से इस जातिवाद टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा है।


क्या बोले विधायक....
‘मैं कहता हूं कि वह (सुशांत) राजपूत नहीं थे। कृपया बुरा न मानें लेकिन महाराणा प्रताप के वंश से ताल्लुक रखने वाले राजपूत खुद को रस्सी से नहीं लटका सकते। मुझे दुख है। सुशांत सिंह राजपूत को खुद को रस्सी से नहीं लटकाना चाहिए था। वे राजपूत थे और उन्हें लड़ना चाहिए था। खुद मरने से पहले राजपूत दूसरों को मारते हैं।’ विधायक ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल राजपूतों के बल्कि यादवों के भी पूर्वज थे। उनके इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। 


जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद (Rajiv Ranjan Prasad) ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर राजद विधायक द्वारा दिए गए बयान से ज्यादा विचित्र और शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। उनकी मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। विधायक को राज्य के लोगों और सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगनी चाहिए।’
वहीं भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने कहा कि राजद नेता और कार्यकर्ता आदतन अपराधी हैं। इसका स्पष्ट उदाहरण लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद की तुलना एक लोटा पानी से किए जाने से मिल जाता है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार