यमुना में नहाने गए दो दोस्त डूबे, परिजनों में कोहराम 



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित अरैल घाट पर स्नान करने के दौरान दो दोस्त यमुना नदी में समा गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना के बाद मृतकों के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे। 


जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी के समीप आनंद पुरम कॉलोनी निवासी सूरज सिंह (21) पुत्र स्वर्गीय शैलेंद्र सिंह व राज रूपपुर निवासी रजनीश जायसवाल (22) पुत्र शिव बाबू जायसवाल समेत दो अन्य युवक जो आपस में चारों दोस्त बताए जाते हैं। शनिवार सुबह बाइकों पर सवार होकर घूमने के लिए नैनी कोतवाली क्षेत्र के बांध रोड होते हुए अरैल घाट पर पहुंचे। 


बताते हैं कि सूरज व रजनीश यमुना नदी में स्नान करने लगे और अचानक दोनों गहरे पानी में चले गये। पानी के तेज बहाव में दोनों बह गए। यह देख वहां पर मौजूद स्नानर्थियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए दोनों युवकों के शव को गोताखोरों ने पानी से बाहर निकाला। वहीं मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों ने जब शवों को देखा तो कोहराम मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की कार्रवाई को पूरा करते हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार