वाटर पंप में उतरे करंट की चपेट में आया छोटा भाई, बचाने गये बड़े भाई को भी लगा करंट, दोनों की मौत
जनसन्देश न्यूज
भदोही। भदोही विकास खण्ड के बड़ौना गांव में करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो जाने से कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों भाइयों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
इस प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक बड़ौना गांव के जय प्रकाश पाल का छोटा बेटा शुभम पाल उम्र 17 वर्ष घर का वाटर पंप बना रहा था। अचानक करंट उतरने से वह टुल्लू पंप से चिपक गया। यह देख छोटे भाई को बचाने के लिए रवि पाल उम्र 19 वर्ष दौड़कर गया। लेकिन छोटे भाई को बचाने के प्रयास में बड़ा भाई भी करेन्ट की चपेट में आ गया। करेन्ट की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
हालांकि परिजनों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया मगर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना से घर में कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। दोनों भाईयों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा रहा।अधिकांश घरो में चूल्हे नही जले। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों भाई बड़े ही मिलनसार स्वभाव के थे।दोनों भाइयों की मौत ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।
पीड़ित के घर पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष, दी सांत्वना
भदोही। बढ़ौना गांव में जय प्रकाश पाल के दो पुत्रों की बिजली की चपेट में आने से हुई मौत की घटना ने जनमानस को झकझोर कर रख दिया। हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विकास यादव ने बड़ौना गांव में पहुंच कर सांत्वना दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति, काशी नाथ पाल पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष भदोही बच्चन पाल, धर्मेंद्र यादव, नीलेश पटेल, रामयज्ञ पाल, डॉ विश्वनाथ पूर्व प्रधान, हरिहर पाल, अजय तिवारी, प्रवीण दुबे, रवि प्रकाश धीवर, हरिशंकर पाल, प्रमोद यादव प्रधान, सोहन पाल, गिरजा शंकर पाल, नीरज दुबे, जितेंद्र पाल, उदय शंकर पाल, सुरेंद्र पाल, श्याम बिहारी यादव आदि लोग मौजूद रहे।