उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हुए कोरोना संक्रमित, पीजीआई में भर्ती


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री (XCM) और भाजपा (BJP) के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह (Kalyan Singh) कोरोना (Corona) संक्रमित हो गये हैं। कल्याण सिंह को बीते दिनों से बुखार की शिकायत होने पर रविवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग (health Department) से जांच करवाया था। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उन्हें संजय गांधी पीजीआई (Sanjay Gandhi PGI) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक उनको कोई खास परेशानी नहीं है।



इस संबंध में कल्याण सिंह के पोते और यूपी सरकार में मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने बताया कि पीजीआई लखनऊ में भर्ती करा दिया गया है। कोविड 19 का कोई लक्षण नहीं नजर आने के बावजूद सावधानी बरतने के लिए टेस्ट कराया गया। पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार