ट्रेन कोच में हैंडल से लटकता मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

जखनियां स्टेशन पर खड़ी थी गाजीपुर सिटी-वाराणसी ट्रेन


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा



जनसंदेश न्यूज 
जखनिया/गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी डीएमयू सवारी गाड़ी के कोच में लगे हैंडल के सहारे अधेड़ का लटकता शव मिला। जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि लोगों के बीच अधेड़ की हत्या की चर्चाएं होती रही।  


जानकारी के अनुसार कोरोना में जब से ट्रेन बंद हुई थी। उसी समय से गाजीपुर सिटी वाराणसी डीएमयू ट्रेन संख्या 75112 प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी थी। जिसमें मंगलवार की सुबह स्टेशन पर टहलने के लिए कुछ लोग गए थे। उन्होंने बोगी के अंदर हैंडल से लटकती हुई लाश को देखा और तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने तत्काल घटना की सूचना भुड़कुड़ा थाने को देते हुए जीआरपी एवं आरपीएफ को सूचना दी। 


सूचना मिलने पर थाने के एसएसआई सूर्य प्रकाश मिश्र मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। उन्होंने कहा कि यह स्टेशन परिसर में है। इसलिए इसकी जांच जीआरपी एवं आरपीएफ ही करेंगे। पुलिस ने लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। लोगों का कहना था कि मृतक दो-तीन दिन से स्थानीय कस्बे में ही घूम रहा था। मृतक के गले में गमछा बांधकर हैंडल से लटकाया गया था। एक पैर सीट के ऊपर रखा हुआ था दूसरा पैर जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर था। मृतक का जूता भी वहीं पर पड़ा मिला। देखने से लग रहा था कि मृतक को मारकर ट्रेन की हैंडल में टांग दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके साथ ही घटना की जानकारी के लिए छानबीन शुरू कर दिया। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार